यशवंत सिन्हा ने BJP छोड़ी
आप विधायक अलका बोलीं- पढ़े-लिखे साथ क्यों छोड़ रहे हैं और ‘अनपढ़ों’ को मंत्री बना रही है सरकार 

●बीजेपी के वरिष्ठ नेता और अटल सरकार में वित्त मंत्री रहे यशवंत सिन्हा ने जैसे ही भाजपा छोड़ने का ऐलान किया उसके बाद प्रतिक्रियाएं आनी आना शुरू हो गई है।
●आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा का कहना है कि जबसे मोदी सरकार बनी है तबसे सभी पढ़े लिखे अनुभवी लोग उनका साथ छोड़ रहे हैं और उनकी जगह अब अनपढ़ लोग ले रहे हैं।
●अलका ने सोशल मीडिया पर लिखा-  मोदी जी के सत्ता में आते ही बीजेपी के पढ़े-लिखे अनुभवी, ईमानदार नेताओ की जगह भगवा धारी, अनपढ़, जिन्हें प्रशासन चलाने का कोई अनुभव नहीं हैं लेते जा रहे हैं, जिससे शायद बीजेपी का तो भला हो जायेगा पर देश का बेड़ा गर्क की करेगें।
●बता दें, कि यशवंत सिन्हा ने साल 1998 में पहली बार लोकसभा के लिए चुने गए अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में वित्त मंत्री थे। यही नहीं, पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की 1990 से 1991 तक चली सरकार में भी वह वित्त मंत्री थे।

D       N       A   by social media 
Daily News Analysis
dnasm.blogspot.com

Comments

Popular posts from this blog