EVM में गड़बड़ी, कर्नाटक मैं जम कर हो रही है  ये रहा सबूत । लोगों ने वोट देने से किया मना




आज कर्नाटक में मुख्यमंत्री के लिए हो रहे चुनाव में , बड़े मात्रा में EVM गड़बड़ी का मामला सामने आ रहा है।
नाराज लोग वोट दिये बिना ही वापस लौट जा थे है , आखिर चुनाव आयोग कर क्या रहा है,
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कई बार आरोप लगा चुके हैं 

खबर है की बैंगलोर में कई जगह के बूथों में evm में कोई भी बटन दबाने से BJP की लाइट जल रही है जिससे नाराज वह के लोग वोट दिये बिना ही बूथ से वापस जा रहे है
इस मामले में खुद वह के कई वोटर्स ने इसकी जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी।


गौरतलब है की UP में हुए चुनाव में एक शक्श ने वोट डालते वक़्त वीडियो बना लिया था जिस विडीओ में साफ देखा जा सकता था की युवक ने किसी और पर वोट दिया लेकिन उसका वोट बीजेपी को गया ।
इसके बावजूद चुनाव आयोग ने कोई कार्यवाही नही की।
इन सवालो को देखते हुए सन्देह होता है कही चुनाव आयोग की मिलीभगत से तो नही हो रहा है ये सब
अब देखना यह है की विपक्ष इस मुद्दे को कितना उठता है और आम जनता अब evm से हो रही लोकतंत्र की हत्या को कैसे लड़ती है


Social media DNA 

Comments

Popular posts from this blog