Posts

Image
WhatsApp Will Now Forward in a Bid to Combat Misinformation WhatsApp Will Now Forward in a Bid to Combat Misinformation WhatsApp has started rolling out a feature that will be used for users who have received the message as well as the sender.  Seen by Android beta users last month, the new WhatsApp feature essentially adds all the forwarded WhatsApp messages to a 'Forwarded' label, to help you determine whether your contacts have sent the message or whether it originally someone else created by.  The new WhatsApp feature, which is now rolling out both for Android and iOS users around the world, comes as another move by the Facebook-owned company that has its platform on spam and circulation circulation limitations that help 1.5 billion monthly active users worldwide and more than 200 million active users in India "Starting today, WhatsApp will indicate which messages you received has been forwarded to you," WhatsApp said in the new feature.  "This e
Image
गोरखपुर  की मौत पर ‘दुखी’ ना होने वाले राज्यपाल ने लिखा- बंगले की तोड़फोड़ से दुखी हूँ उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सरकारी बंगला खाली करने के बाद पाया गया कि बंगले में एसी की फिटिंग समेत तमाम चीज़ें उखड़ी हुई हैं। खबरों के मुताबिक बंगले में तोड़फोड़ हुई है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं। अब यूपी के राज्यपाल राम नाईक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अखिलेश के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए चिट्ठी लिखी है। उन्होंने मुख्यमंत्री से बंगले में हुई तोड़फोड़ के लिए जाँच की मांग की है। राम नाईक ने चिट्ठी में लिखा है कि “मीडिया में सरकारी घर खाली करने से पहले तोड़फोड़ की रिपोर्ट से मैं दुखी हूँ। जनता के टैक्स के पैसों से ये बंगला बना था। इसे बर्बाद करने पर कार्रवाई होनी चाहिए।” गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यूपी के सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को सरकार बंगला खाली करने का आदेश सुनाया गया था। राम नाईक ने अपने आवास पर राज्य संपत्ति विभाग के अधिकारियों को बुलाकर सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों के बंगलों की रिपोर्ट मांगी। राज्यपाल ने नाराजगी
Image
EVM में गड़बड़ी , कर्नाटक मैं जम कर हो रही है  ये रहा सबूत । लोगों ने वोट देने से किया मना आज कर्नाटक में मुख्यमंत्री के लिए हो रहे चुनाव में , बड़े मात्रा में EVM गड़बड़ी का मामला सामने आ रहा है। नाराज लोग वोट दिये बिना ही वापस लौट जा थे है , आखिर चुनाव आयोग कर क्या रहा है, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कई बार आरोप लगा चुके हैं  खबर है की बैंगलोर में कई जगह के बूथों में evm में कोई भी बटन दबाने से BJP की लाइट जल रही है जिससे नाराज वह के लोग वोट दिये बिना ही बूथ से वापस जा रहे है इस मामले में खुद वह के कई वोटर्स ने इसकी जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी। गौरतलब है की UP में हुए चुनाव में एक शक्श ने वोट डालते वक़्त वीडियो बना लिया था जिस विडीओ में साफ देखा जा सकता था की युवक ने किसी और पर वोट दिया लेकिन उसका वोट बीजेपी को गया । इसके बावजूद चुनाव आयोग ने कोई कार्यवाही नही की। इन सवालो को देखते हुए सन्देह होता है कही चुनाव आयोग की मिलीभगत से तो नही हो रहा है ये सब अब देखना यह है की विपक्ष इस मुद्दे को कितना उठता है और आम जनता अब evm से हो रही लोकतंत्र की
Image
दिल्‍ली, हरियाणा में आई धूल भरी तेज आंधी ,  गाजियाबाद में मंगलवार को बंद रहेंगे  नई दिल्ली।  दिल्‍ली, एनसीआर और हरियाणा में सोमवार रात 11.30 बजे बाद आंधी आ गई। इस कारण सड़क पर‍ दृश्‍यता कम हो गई। वहीं गुरुग्राम एवं हरियाणा के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि दिल्ली के विभिन्न हिस्सों और रोहतक, भिवानी, झज्जर गुरुग्राम, बागपत, मेरठ और गाजियाबाद समेत अभी एनसीआर क्षेत्रों में हल्की बारिश और तेज हवाओं के साथ आंधी चलेगी। दिल्ली के प्रगति मैदान क्षेत्र पर धूल की आंधी देखी गई। खराब मौसम के चलते गाजियाबाद में 8 मई मंगलवार को सभी स्‍कूल एवं कॉलेज बंद रखे जाएंगे। गाजियाबाद डीएम ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है। मंगलवार को दोपहर बाद 50-60 किमी से लेकर 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलेगी। चूंकि हवाओं में नमी है, इसलिए बाद में तेज बारिश होने की भी संभावना है। हालांकि, इसका प्रभाव सभी जगह एक सा नहीं रहेगा। पंजाब, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में यह मजबूत रहेगा, जबकि दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में अपेक्षाकृत हल्का रहेगा। हरियाणा म
Image
न्यू इंडिया का शर्मनाक चेहरा : गेहूं काटने में देरी की तो ठाकुरों ने दलित की मूंछ उखाड़ी, जूते में पेशाब भरकर जबरन पिलाया ये घटना 21वीं सदी के भारत की है। जब भारत मंगलग्रह पर पहुंच चुका है, प्लास्टिक मनी का उपयोग होने लगा है, इंडिया डिजिटल बन रहा है। भारत इतना आगे बढ़ चुका है कि घर से बर्तन की जगह बैंक से LOU और डेटा चोरी होने लगा है। लेकिन इस प्रगति का जातिवाद पर कोई असल नहीं पड़ा है। आज भी भारतीय समाज पर जातिवाद का पूरा दबदबा कायम है। क्यों कायम है क्योंकि? क्योंकि सत्ता और शासन इसे कायम रखना चाहता है! ताजा उदाहरण योगी आदित्नाथ के रामराज्य (उत्तर प्रदेश) की है। उत्तर प्रदेश के बदायूं  में एक दलित मजदूर को गांव के ठाकुरों ने पहले पेड़ से बांधकर पीटा, मूंछ उखाड़ ली और तमाम तरह की यातनाएं दी। सामंतियों आज भी कानून और पुलिस को अपने चरण की धूल समझते हैं। उत्तर प्रदेश में तो सामंती सोच के पुरोधा योगी आदित्यनाथ की सरकार ही है। पीड़ित सीताराम ने अपने साथ हुए जातिवादी हिंसा की शिकायत पुलिस में की लेकिन मनुवादी वर्दीधारियों ने अपने वंशजों की रक्षा करते हुए कोई कार्रवाई नहीं की। ह
Image
केजरीवाल बने देश के ऐसे मुख्यमंत्री जिन्होंने सिर्फ 3 साल में किये घोषणापत्र के 50 में से 48 वादे पुरे राजनीती की दुनिया में अरविन्द केजरीवाल जी बहुत तेज़ी से उभर कर आये है। आज पुरे देश और विदेश में केजरीवाल जी के दिल्ली में किये कामों का डंका बाज़ रहा है ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी पार्टी और नेता ने देश और समाज का इतनी तेज़ी से विकाश किया और चुनावो के समय जारी किये एक एक वादे को केजरीवाल जी ने बखूबी अमलीजामा पहनाया आपको बता दे कि दिल्ली विधानसभा के चुनावों में मुख्या 50 वादे किये गए थे जिनमे से 48 वादे दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने पुरे कर लिए है बाकि के बचे 2 वादे इसी 5 साल के कार्यकाल में पुरे कर लिए जायेंगे ऐसा पहली बार होगा जब किसी पार्टी ने अपने घोषणापत्र में जारी किये सभी वादों को पूरा करके दिखाया हो। दो कार्य एक सीसीटीवी कैमरा और फ्री वाईफाई भी जल्द ही दिल्ली में मुहैया करा दी जाएगी। आज दिल्ली में पूर्णतः राम राज्य नज़र आता है देश के नेताओ को दिल्ली से सबक लेते हुए देश के विकाश पर ध्यान देना चाहिए जानिए कैसे भारत बढ़ रहा है बीजेपी की गुलामी की ओर !!
Image
यशवंत सिन्हा ने BJP छोड़ी आप विधायक अलका बोलीं- पढ़े-लिखे साथ क्यों छोड़ रहे हैं और ‘अनपढ़ों’ को मंत्री बना रही है सरकार  ●बीजेपी के वरिष्ठ नेता और अटल सरकार में वित्त मंत्री रहे यशवंत सिन्हा ने जैसे ही भाजपा छोड़ने का ऐलान किया उसके बाद प्रतिक्रियाएं आनी आना शुरू हो गई है। ●आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा का कहना है कि जबसे मोदी सरकार बनी है तबसे सभी पढ़े लिखे अनुभवी लोग उनका साथ छोड़ रहे हैं और उनकी जगह अब अनपढ़ लोग ले रहे हैं। ●अलका ने सोशल मीडिया पर लिखा-  मोदी जी के सत्ता में आते ही बीजेपी के पढ़े-लिखे अनुभवी, ईमानदार नेताओ की जगह भगवा धारी, अनपढ़, जिन्हें प्रशासन चलाने का कोई अनुभव नहीं हैं लेते जा रहे हैं, जिससे शायद बीजेपी का तो भला हो जायेगा पर देश का बेड़ा गर्क की करेगें। ●बता दें, कि यशवंत सिन्हा ने साल 1998 में पहली बार लोकसभा के लिए चुने गए अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में वित्त मंत्री थे। यही नहीं, पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की 1990 से 1991 तक चली सरकार में भी वह वित्त मंत्री थे। D       N       A    by social media  Daily News Analysis dnasm.blogspot.com